सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरी, 40 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने लिया संज्ञान

 गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरी, 40 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम ने लिया संज्ञान - ग़ज़िआबाद हादसा अपडेट-  मुरादनगर में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 23 हुई । 19 शव जिला सरकारी अस्पताल में है ।  जबकि 4 शव मुरादनगर  CHC  से जिला सरकारी अस्पताल भेजे गए। 03-01-2021 गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के मुरादनगर कस्बे में रविवार की सुबह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार करने पहुंचे लोग हादसे का शिकार हो गए। बारिश के चलते श्मशान घाट की छत भरभरा कर गिर पड़ी। जिसमें करीब 40 लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गाजियाबाद के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसोस जाहिर किया है। साथ ही डीएम और एसएसपी को तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने और घायलों की मदद करने का आदेश दिया है। गाजियाबाद से मिली जानकारी के मुताबिक मुरादनगर में बंबामार्ग पर श्मशान घाट परिसर में एक हॉल की छत और दीवार गिर गई हैं। करीब 40 लोगों के दबे होने की सूच

कोविड-19 टीकाकरण : कृपया अफवाह में न रहें, सभी को मिलेगी फ्री वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

 कोविड-19 टीकाकरण : कृपया अफवाह में न रहें, सभी को मिलेगी फ्री वैक्सीन : स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन 03-01-2021 देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान बड़े पैमाने पर चलाने की तैयारियों के तहत शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसका पूर्वाभ्यास किए जाने के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हषवर्धन ने लोगों से टीके के सुरक्षित होने और इसकी प्रभाव क्षमता के बारे में अफवाहों से गुमराह नहीं होने की अपील की। हर्षवर्धन ने कहा कि टीकाकरण के प्रथम चरण में सर्वाधिक प्राथमिकता वाले लोगों को नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराया जाएगा। जिनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे के दो करोड़ कर्मी शामिल हैं।       उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर 27 करोड़ लोगों को जुलाई तक किस तरह से टीका लगाया जाएगा, इस बारे में ब्यौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन लाभार्थियों में 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग और पहले से किसी बीमारी से ग्रसित इससे कम उम्र के लोग शामिल हैं। राष्ट्रीय राजधानी में तीन स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कह

ग्रेटर नोएडा नववर्ष के स्वागत में बिक गई रिकॉर्ड 4 करोड़ से ज्यादा की शराब

 ग्रेटर नोएडा नववर्ष के स्वागत में बिक गई रिकॉर्ड 4 करोड़ से ज्यादा की शराब 03-01-2021 नए वर्ष का स्वागत शहर के लोगों ने दिल खोल कर किया, जश्न में लोगों ने चार करोड़ 13 लाख रुपये की शराब पी, शराब 31 दिसंबर के दिन खरीदी गई, अपनी जेब ढीली कर लोगों ने राजस्व के रूप में सरकार को फायदा पहुंचाया, खास बात रही कि कोरोना संक्रमण काल में शराब की कम बिक्री की उम्मीद थी, लेकिन लोगों ने खुशी में शराब खरीदने के पिछले वर्ष के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया। साल 2020 लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा, कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को विभिन्न परेशानियों से गुजरना पड़ा, किसी ने नौकरी खोई तो किसी ने अपनों को, बिजनेस में भी लोगों को काफी नुकसान हुआ, ऐसे में लोग बुरे वक्त के जाने का इंतजार कर रहे थे, लोगों ने 2021 का स्वागत खुले दिल से किया, स्वागत के लिए लोगों ने कई दिन पहले से ही तैयारियां कर ली थीं, स्वागत में दोस्तों के साथ जमकर शराब के जाम छलकाए। अंग्रेजी शराब के शौकीनों ने जेब अधिक ढीली की, लोगों मे दो करोड़ 32 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब खरीदी, जो कि नए वर्ष पर पिछले कई वर्षों के मुकाबले अधिक है, देशी शराब के श

ग्रेटर नोएडा सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल के मासूम की मौत

 ग्रेटर नोएडा सेप्टिक टैंक में गिरने से 5 साल के मासूम की मौत 03-01-2021 ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक में गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। रबूपुरा के थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव मुराद गढ़ी निवासी विपिन ने बीती रात पुलिस में शिकायत दर्ज करायी थी कि उसका पांच साल का बेटा निखिल घर से दुकान पर टॉफी लेने गया था लेकिन नहीं लौटा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस बच्चे की तलाश कर रही थी, उसी दौरान वह निर्माणाधीन एक मकान के बराबर में बने शौचालय के गड्ढे में घायल अवस्था में मिला। पुलिस ने बताया कि गढ्ढे से निकालकर बच्चे को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

किसान आंदोलन : भीषण ठण्ड और बारिश के बीच नोएडा और गाजियाबाद में धरना जारी, टैंट उड़े और घुसा बारिश का पानी -

 किसान आंदोलन : भीषण ठण्ड और बारिश के बीच नोएडा और गाजियाबाद में धरना जारी, टैंट उड़े और घुसा बारिश का पानी 03-01-2021 तेज ठंड और बारिश के बावजूद नोएडा में चिल्ला बॉर्डर और गाजियाबाद में यूपी गेट बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। केन्द्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन रविवार को भी जारी है। कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बावजूद किसान दिल्ली सीमा पर डटे हुए हैं। गाजियाबाद में यूपी गेट पर डटे किसानों के टैंट उड़ गए हैं। तम्बुओं में भीतर पानी भर गया है। शीत लहर में नेशनल हाइवे पर बैठना मुश्किल है, लेकिन किसान टस से मस नहीं हो रहे हैं। नोएडा में चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने सुबह बारिश से बचने के लिए टेंट में और ट्रॉली के नीचे शरण ली। वहीं, दलित प्रेरणा स्थल पर अपने साथियों के साथ धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्योराज सिंह ने कहा कि सरकार और मौसम चाहे किसानों पर जितना भी सितम ढा ले, उनका हौसला डिगने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक नए कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। दूसरी ओर गाजियाबाद में भी किसानों

नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा : स्विफ्ट कार में आग लगी, पांच लोगों ने कूदकर जान बचाई

 नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा : स्विफ्ट कार में आग लगी, पांच लोगों ने कूदकर जान बचाई 03-01-2021 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ है। नोएडा से ग्रेटर नोएडा की ओर जा रही स्विफ्ट कार में किसी वजह से आग लग गई। इस हादसे में 2 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चे की जान बाल-बाल बची है। इन सभी लोगों ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक स्विफ्ट कार ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रही थी। जब गाड़ी सेक्टर-150 के पास एक्सप्रेसवे पर पहुंची तो उसमें अचानक आग लग गई।  प्रारम्भिक रूप से आंकलन किया गया है कि कार में वायरिंग शॉर्ट होकर इंजन से आग लग गई। कार में सवार दो पुरुष, दो महिला और एक 11 माह का बच्चा था। जो सकुशल हैं। गाड़ी को दीपक शर्मा पुत्र ओपी शर्मा चला रहे थे। वह फरीदाबाद के सेक्टर-8 के रहने वाले हैं। दीपक शर्मा ने इस हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम और फायर सर्विस को दी। पुलिस और फायर सर्विस की गाड़ी मौके पर पहु

मेरे अंग बेचकर कर्ज चुका देना

मेरे अंग बेचकर कर्ज चुका देना       सुरेंद्र अग्रवाल    हर इंसान मां की कोख से बाहर आते ही कर्जदार हो जाता है।जी हां।सबसे पहले उस पर पितृ ऋण को अदा करने की जबाबदारी आ जाती है और फिर उम्र बढ़ने के साथ ही देव श्रृण व श्रृषि श्रृण का भार आ जाता है।शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि जब तक मनुष्य इन श्रृणों से मुक्त नहीं हो जाता है उसे मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है और वह 84 लाख योनियों में भटकता रहता है।         आत्महत्या करने वाले मातगुवां के किसान मुनेंद्र राजपूत को संभवतः इस तथ्य का ज्ञान था कि मरने के बाद भी उसे मुक्ति नहीं मिलेगी इसलिए उसने अपने सोसाइट नोट में यह लिख कर दे दिया कि उसका पार्थिव शरीर सरकार को सौंप दिया जाए।जिससे सरकार उसके शरीर के अंगों को बेचकर अपना कर्जा वसूल करले।         सूदखोरों, साहूकारों ,सरकारों और वसूली माफियाओं से तंग आकर देशभर में रोजाना  आत्महत्याओं की खबरें सामने आती हैं लेकिन यह मातगुवां का मामला थोड़ा हटकर है।मेरी नजर में संभवतः यह पहला मामला है जब आत्महत्या करने वाले व्यक्ति ने अपने शरीर के अंग बेचकर कर्ज मुक्त होने की ख्वाहिश जाहिर की है।छतरपुर में कथित साह
 कॉलेज चरणबद्ध  खोलने की गाइड लाइन जारी मास्क,सोसल दूरी,ड्रेस कोड, आई कार्ड होगा जरूरी बाहरी तत्वों के प्रवेश पर होगी सख्त रोक छतरपुर। 03-01-2021\मप्र शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने कोविड के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के कॉलेजों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने  हेतु सख्त गाइड लाइन जारी की है। शासन के इन निर्देशों के परिपालन हेतु आज महाराजा कॉलेज,छतरपुर के प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला ने स्टॉफ काउंसिल   की महत्वपूर्ण बैठक में विस्तृत चर्चा करते हुए शासन की गाइडलाइन के मुताबिक कॉलेज और कक्षाएं लगाने की बात कही। कोविड के खतरे को देखते हुए  शासन ने बाहरी तत्वों के कॉलेज में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगाया है।        मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ एस पी जैन ने बताया कि प्राचार्य डॉ शुक्ला ने बैठक में स्पष्ट किया कि  प्रत्येक चरण में छात्रों की  उपस्थिति छात्र क्षमता का पचास प्रतिशत से अधिक नहीं होगी। 10 जनवरी 21 से तीनों संकायों विज्ञान, वाणिज्य एवं कला के स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर  तृतीय सेमेस्टर के  छात्र अध्ययन हेतु कॉलेज आ सकेंगे। 20 जनवरी 21 से समस्त कक्षाओं के छात्रों को भौतिक रूप से कक्षा में

कोरोना जापान में आपातकाल के हालात, ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 55 हजार मामले

 कोरोना जापान में आपातकाल के हालात,  ब्रिटेन में एक दिन में रिकॉर्ड 55 हजार मामले 03-01-2021 दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार को 8.48 करोड़ पार कर गया, जबकि मृतकों की संख्या भी 18.42 लाख से ज्यादा हो गई। इस बीच, जापान की राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच आपातकाल लागू किया जा सकता है। सूत्रों ने बताया, टोक्यो के उत्तर में सीतामा प्रान्त में भी वायरस तेजी से फैल रहा है, ऐसे में वहां भी आपातकाल लगाए जाने के लिए कहा जा सकता है। बता दें कि जापान में हाल के दिनों में कोरोना मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार तड़के देश में संक्रमितों की संख्या 2,41,627 दर्ज की गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 3,514 है। जापान में सक्रिय मरीजों की संख्या 38,078 है और 19,6,420 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दे दी है। 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद देश में बीते 24 घंटे के दौरान रिकॉर्ड 55 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और 964 मरीजों की मौत हुई। देश में महामारी शुरू होने

Latest News Update 03 january 2021

Latest News Update 03 january 2021  ➡दिल्ली - कृषि कानून को लेकर बोलीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्र सरकार पर सोनिया गांधी का निशाना, लोकतंत्र का मतलब हितों की रक्षा करना-सोनिया, जनता,किसानों के हितों की रक्षा करना- सोनिया, ,50 से अधिक किसानों की जान गई- सोनिया, उद्योगपतियों के फायदे के लिए कानून-सोनिया. ➡दिल्ली - गाजियाबाद हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया, मुरादनगर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ-पीएम, घटना की खबर से मन बहुत दुखी है-पीएम, राज्य सरकार तत्परता से जुटी है-पीएम, राहत और बचाव का कार्य चल रहा-पीएम, दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना-पीएम, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना-पीएम. ➡दिल्ली - राष्ट्रपति भवन का गाजियाबाद हादसे पर ट्वीट, श्मशान घाट की छत गिरना अत्यंत दुखद-राष्ट्रपति, मृतक परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं-राष्ट्रपति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना-राष्ट्रपति, स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटा है-राष्ट्रपति. ➡लखनऊ - आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का ट्वीट, गाजियाबाद की घटना पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. ➡लखनऊ

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी. करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान 4 जनवरी को संभागायुक्त, आई.जी., कलेक्टर्स, एस.पी. के साथ वी.सी. करेंगे जिला वार होगी कार्यों की समीक्षा रविवार, जनवरी 3, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार 4 जनवरी को प्रात: 11 बजे से प्रदेश के सभी संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर्स और पुलिस अधीक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नव वर्ष-2021 में पहली बार संबोधित करेंगे। साथ ही जिला वार कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान बैठक में रोजगार मूलक योजनाओं, मनरेगा, स्व-सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिये बैंक लिंकेज, मार्केट लिंकेज और उनके माध्यम से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता सर्वेक्षण आदि की भी समीक्षा करेंगे। लोक परिसम्पत्तियों के प्रभावी प्रबंधन के लिये

पत्थरबाजी सामान्य अपराध नहीं सजा के लिए बनाएंगे कड़ा कानून : मुख्यमंत्री श्री चौहान - उपद्रवी को देनी होगी पीड़ित को आर्थिक भरपाई

पत्थरबाजी सामान्य अपराध नहीं सजा के लिए बनाएंगे कड़ा कानून : मुख्यमंत्री श्री चौहान उपद्रवी को देनी होगी पीड़ित को आर्थिक भरपाई   रविवार, जनवरी 3, 2021 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों को कड़ी सजा मिलेगी। इसके लिए कानून बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले समाज के दुश्मन हैं। पत्थरबाजी साधारण अपराध नहीं है। इससे किसी की जान भी जा सकती है। पत्थरबाजी, भय और आतंक का माहौल बनाती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कानून का राज ही मध्यप्रदेश में रहेगा। पत्थरबाजी करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।

लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 37 लाख से ज्यादा बालिकाएँ लाभान्वित : वर्ष 2020-21 में 212 करोड़ की राशि व्यय

  लाडली लक्ष्मी योजना में अब तक 37 लाख से ज्यादा बालिकाएँ लाभान्वित वर्ष 2020-21 में 212 करोड़ की राशि व्यय     शनिवार, जनवरी 2, 2021 प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति मे सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधार शिला रखने के उददेश्य से लाडली लक्ष्मी योजना अप्रैल 2007 से लागू की गई थी। इस योजना के प्रारंभ से दिसम्बर 2020 तक लगभग 37 लाख 63 हजार 735 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 2 लाख 28 हजार 283 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी योजना में पंजीकृत किया गया। इस शैक्षणिक वर्ष में कक्षा-6, कक्षा-9 एवं कक्

वृद्ध की पीड़ा देख ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने स्वयं धकेला ठेला - मौके पर ही पेंशन भी स्वीकृत कराई

वृद्ध की पीड़ा देख ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने स्वयं धकेला ठेला  मौके पर ही पेंशन भी स्वीकृत कराई    शनिवार, जनवरी 2, 2021 कड़ाके की ठंड में 65 वर्षीय बुजुर्ग को पूरा दम लगाकर हाथ ठेला धकेलता देख ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का दिल पसीज गया और उन्होंने अपनी गाड़ी से उतरकर बुजुर्ग के साथ उसके ठेले को धकेलने में मदद की। हजीरा के स्टेट बैंक चौराहे पर सामान से भरे ठेले को बमुश्किल चढ़ाई पर चढ़ा रहे वृद्ध श्री रघुवर पाल को यह जान बहुत आश्चर्य हुआ कि उसके साथ जो उसका सहयोग कर रहे हैं, वह प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हैं।  आमजन की सम

Prasar Bharati (DD-AIR) records massive digital growth in 2020

 Prasar Bharati (DD-AIR) records massive digital growth in 2020 03 JAN 2021 In 2020, Digital channels of Prasar Bharati across DD and Akashvani have registered more than 100% growth, clocking over a Billion Digital Views and over 6 Billion Digital Watch Minutes. During 2020, NewsOnAir App added more than 2.5 million users with the platform registering over 300 million views with Live Radio streaming featuring over 200 streams being most popular feature. Keeping company with DD National and DD News , in the top 10 digital channels of Prasar Bharati, are Marathi News from DD Sahyadri , Kannada programming on DD Chandana , Bangla News from DD Bangla , and Telugu programming on DD Saptagiri . While DD Sports and Akashvani Sports have created a steady digital following with live commentary, Prasar Bharati Archives and DD Kisan have been steady digital performers featuring in top 10. Unde

Press Statement by the Drugs Controller General of India (DCGI) on Restricted Emergency approval of COVID-19 virus vaccine

Press Statement by the Drugs Controller General of India (DCGI) on Restricted Emergency approval of COVID-19 virus vaccine 03 JAN 2021 The Subject Expert Committee of Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) met on 1st and 2nd January, 2021 and made recommendations in respect of proposal for Restricted Emergency Approval of COVID-19 virus vaccine of M/s Serum Institute of India and M/s Bharat Biotech as well as Phase III clinical trial of M/s Cadila Healthcare Ltd. The Subject Expert Committee consists of domain knowledge experts from the fields of pulmonology, immunology, microbiology, pharmacology, paediatrics, internal medicine, etc. M/s Serum Institute of India, Pune has presented a Recombinant Chimpanzee Adenovirus vector vaccine (Covishield) encoding the SARS-CoV-2 Spike (S) glycoprotein with technology transfer from AstraZeneca/Oxford University. The firm

PM to dedicate Kochi - Mangaluru Natural Gas Pipeline to the Nation on 5 January

 PM to dedicate Kochi - Mangaluru Natural Gas Pipeline to the Nation on 5 January  03 JAN 2021 Prime Minister Shri Narendra Modi will dedicate the Kochi - Mangaluru Natural Gas Pipeline to the nation on 5th January 2021 at 11 AM via video conferencing. The event marks an important milestone towards the creation of ‘One Nation One Gas Grid'. Governors and Chief Ministers of Karnataka and Kerala, along with Union Minister for Petroleum and Natural Gas will also be present on the occasion.  About the Pipeline The 450 km long pipeline has been built by GAIL (India) Ltd. It has transportation capacity of 12 Million Metric Standard Cubic Metres per day, and will carry natural gas from the Liquefied Natural Gas (LNG) Regasification Terminal at Kochi (Kerala) to Mangaluru (Dakshina Kannada distri

भारत के सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट जारी, सक्रिय मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे पहुंची

  भारत के सक्रिय मामलों में निरंतर गिरावट जारी, सक्रिय मामलों की संख्या 2.5 लाख से नीचे पहुंची पिछले 37 दिनों से लगातार दैनिक रूप से स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या में वृद्धि और नए मामलों में कमी दर्ज की जा रही है   03 JAN 202 भारत के सक्रिय मामलों में लगातार गिरावट जारी है। कुल सक्रिय मामलों संख्या आज 2.5 लाख (2,47,220) से नीचे पहुंच गयी हैं। यह प्रतिदिन नए रोगियों के स्वस्थ होने के मामलों की दर के बढ़ने और मृत्यु दर में कमी आने के कारण सम्भव हुआ है भारत के वर्तमान सक्रिय मामलों में कुल पुष्टि हुए मामलें केवल 2.39 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 20 , 923 रोगी स्वस्थ हुए हैं और सक्रिय मामलों में 2 , 963 की गिरावट आई है। 29 राज्य / संघ शासित प्रदेशों में सक्रिय मामले 10,000 से कम हैं। पिछले 37 दिनों से देश में दर्ज किये गए स्वस्थ हुए मामलों की सं

प्रधानमंत्री ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर देश को बधाई दी

 प्रधानमंत्री ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी मिलने पर देश को बधाई दी प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त किया 03 JAN 2021 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक के टीकों को भारत के औषध महानियंत्रक- डीसीजीआई की मंजूरी मिलने पर इसे वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण लड़ाई में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए एक निर्णायक मोड़ करार दिया है। लगातार कई ट्वीट संदेशों में प्रधानमंत्री ने कहा, “एक महत्वपूर्ण लड़ाई में भारत की स्थिति को मजबूत करने के लिए निर्णायक क्षण! @SerumInstIndia और @BharatBiotech के टीके को भारत के औषध महानियंत्रक-डीसीजीआई की मंजूरी मिलने के बाद स्वस्थ और कोरोना मुक्त राष्ट्र होने का रास्ता साफ हो गया है। भारत को बधाई। इस मुहिम में जुटे हमारे मेहनती

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटैक की कोविड वैक्सीन को मंज़ूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी

  केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटैक की कोविड वैक्सीन को मंज़ूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी “ राष्ट्र मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा” 03 JAN 2021 केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) द्वारा सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटैक की कोविड वैक्सीन को मंज़ूरी दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। अपने श्रंखलाबद्ध ट्वीट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि “भारत के लिए यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मैं अपने प्रतिभाशाली और परिश्रमी वैज्ञानिकों को भारत को गौरवान्वित करने के लिए सलाम करता हूँ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भारत को कोविड मुक्त बनाने के प्रयास के लिए शुभकामनाएँ”। केन्द्रीय गृह मंत्री ने

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दो मंत्रियों को दिलाई शपथ

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने दो मंत्रियों को दिलाई शपथ श्री सिलावट और श्री राजपूत ने शपथ ग्रहण की   Bhopal : Sunday, January 3, 2021 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने नवनियुक्त मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट और श्री गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में रविवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह की कार्यवाही का संचालन मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने किया। शपथ ग्रहण

आर्यिका श्री महायशमती : एक विलक्षण साध्वी - डॉ. सुनील संचय, ललितपुर

  33वे वर्षवर्द्धन दिवस 3 जनवरी  2021पर विशेष : आर्यिका महायशमती ने आर्यिकाओं की परंपरा को किया गौरवान्वित आर्यिका श्री महायशमती : एक विलक्षण साध्वी                       - डॉ. सुनील संचय, ललितपुर भारतीय संस्कृति के उन्नयन में श्रमण संस्कृति का महनीय योगदान  है। श्रमण संस्कृति के बिना भारतीय संस्कृति की कल्पना नहीं की जा सकती है । इस गौरवमयी श्रमण परंपरा में चतुर्विध संघ के अंतर्गत आर्यिकाओं का  भी अहम योगदान रहा है। धर्म और संस्कृति की रक्षा में महिलाओं का योगदान प्रमुख है। संस्कारों से धर्म और संस्कृति निरंतर बनी रहती है। जैन परंपरा में आर्यिका के रूप में नारी को महत्वपूर्ण पूजनीय स्थान प्राप्त है। आर्यिकाओं के उपदेश से समाज, संस्कृति के उत्थान में नई प्रेरणा मिलती है। मानवीय मूल्यों की संरचना में आर्यिकाओं का योगदान महत्वपूर्ण है।  आर्यिकाओं की गौरवशाली परंपरा में चारित्र चक्रवती, बीसवीं सदी के प्रथमाचार्य श्री 108 शांतिसागर जी महाराज जी  की अक्षुण्ण पट्ट परम्परा के पंचम पट्टाधीश वात्सल्य वारिधि  आचार्य श्री 108 वर्धमानसागर जी महाराज की सुयोग्य सुशिष्या आर्यिका श्री 105 महायशमति मात

मौसेरे भाई ने घर में घुसकर मारी गोली : हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 पैनी नजर : जमीनी विवाद में हत्या मौसेरे भाई ने घर में घुसकर मारी गोली हत्यारोपियों की तलाश में जुटी पुलिस https://youtu.be/2a1i6Syg2Ec *अभी देखिए हमारे साथ* *जीतेंद्र शर्मा, नौगांव, पैनी नजर*

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की

 आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की तय मूल्यो पर ही निजी व्यापारियों से खाद खरीदें अधिक मूल्य लेने वाले विक्रेताओं पर दर्ज होगी एफआईआर  छतरपुर, 02 जनवरी 2021 कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने शनिवार को नौगांव के ग्राम बरट का आकस्मिक निरीक्षण कर ग्रामीण चैपाल लगाकर लोगों से क्षेत्रीय समस्याओं एवं संचालित योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि जिले की हर समिति में पर्याप्त खाद मौजूद है। कोई निजी विक्रेता तय कीमत से अधिक की मांग करते हैं तो ऐसे विक्रेताओं की लिखित शिकायत करें। जिससे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा सके। कलेक्टर ने मऊसहानियां में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने और ग्राम में खराब हैण्डपम्प को प्राथमिकता से सुधारने और ग्राम में पानी की समस्या बताए जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था से जल उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। ग्रामीण काशीबाई की शिकायत पर उन्होंने थाना प्रभारी को उसकी समस्या का निदान करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों को बताया गया कि 11 जनवरी से दस्तक अभियान तथा 17 से 19 जनवरी तक पल्स पोलियो अभियान संचालित होगा।  

ढाई करोड का ट्रैनिंग भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट जिला मुख्यालय मे प्रशासन की नाक के नीचे हुआ घटिया निर्माण कार्य : बेबा महिला किसान की फसल उजाड कर खोद डाली रेत की खदान

ढाई करोड का ट्रैनिंग भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट जिला मुख्यालय मे प्रशासन की नाक के नीचे हुआ घटिया निर्माण कार्य उपयंत्री तथा ठेकेदारो की मिली भगत से जिले भर मे चल रहे घटिया निर्माण कार्य पन्ना/जनता की मेहनत मजदूरी की गाढी कमाई से टैक्स जमा होता है तथा उक्त टैक्स की राशि से देश मे निर्माण कार्य कराये जाते है। लेकिन लगातार भ्रष्टाचारीयों द्वारा भ्रष्टाचार को अपना अधिकार समझकर कार्य किया जा रहा है इसी प्रकार का मामला जिला मुख्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्वास्थ विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के द्वारा एएनएम टैªनिंग सेन्टर के लिए 2 करोड 40 लाख की राशि से भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो भवन गुणवत्ता विहीन तथा निर्धारित मानको को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है जिसका परिणाम है की उक्त भवन अभी निर्माणाधीन होने के बावजूद खंडहर की तरह नजर आ रहा है ठेकेदार तथा निर्माण ऐजेन्सी की जिम्मेदारो द्वारा उक्त निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। भवन बनते ही बीम तथा उसकी दीवारे अभी से जीर्ण शीर्ण स्थिती मे देखी जा सकती है जब जिला मुख्यालय का यह हाल है तो दूर दराज ग्र