ढाई करोड का ट्रैनिंग भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट जिला मुख्यालय मे प्रशासन की नाक के नीचे हुआ घटिया निर्माण कार्य : बेबा महिला किसान की फसल उजाड कर खोद डाली रेत की खदान

ढाई करोड का ट्रैनिंग भवन चढा भ्रष्टाचार की भेंट

जिला मुख्यालय मे प्रशासन की नाक के नीचे हुआ घटिया निर्माण कार्य


उपयंत्री तथा ठेकेदारो की मिली भगत से जिले भर मे चल रहे घटिया निर्माण कार्य
पन्ना/जनता की मेहनत मजदूरी की गाढी कमाई से टैक्स जमा होता है तथा उक्त टैक्स की राशि से देश मे निर्माण कार्य कराये जाते है। लेकिन लगातार भ्रष्टाचारीयों द्वारा भ्रष्टाचार को अपना अधिकार समझकर कार्य किया जा रहा है इसी प्रकार का मामला जिला मुख्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्वास्थ विभाग राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के द्वारा एएनएम टैªनिंग सेन्टर के लिए 2 करोड 40 लाख की राशि से भवन का निर्माण कराया जा रहा है जो भवन गुणवत्ता विहीन तथा निर्धारित मानको को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है जिसका परिणाम है की उक्त भवन अभी निर्माणाधीन होने के बावजूद खंडहर की तरह नजर आ रहा है ठेकेदार तथा निर्माण ऐजेन्सी की जिम्मेदारो द्वारा उक्त निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है। भवन बनते ही बीम तथा उसकी दीवारे अभी से जीर्ण शीर्ण स्थिती मे देखी जा सकती है जब जिला मुख्यालय का यह हाल है तो दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र मे निर्माण कार्य का क्या हाल होगा यह स्वंय ही अंदाजा लगया जा सकता है। लगता है वर्तमान समय मे कोई भी निर्माण कार्य प्रदेश स्तर से स्वीकृत हो कर आता है और वहीं से भ्रष्टाचार का खेल चालू हो जाता हैं वर्तमान समय मे स्वास्थ विभाग की स्वतंत्र एजेन्सी होने के बावजूद निर्माण कार्यो मे व्याप्क स्तर पर घटिया निर्माण कार्य तथा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। पन्ना जिले मे सिद्धार्थ बोरकर नाम के उपयंत्रि पदस्थ है जिनकी देख रेख मे जिले मे जितने भी निर्माण कार्य स्वास्थ विभाग के अन्तर्गत कराये जा रहे है मानको को दरकिनार कर व्याप्क स्तर पर फर्जीवाडा भ्रष्टाचार तथा घटिया निर्माण कार्य करा कर कमीशन वसूला जा रहा है इसी का परिणाम है की स्वास्थ विभाग के अन्तर्गत निर्माण कार्यो मे गुणवत्ता को दरकिनार कर रख दिया गया है जबकी यह कार्य ढाई करोड का होने के बावजूद जिले के जिम्मेवार अधिकारीयों तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारीयों का भी दायित्व निरीक्षण एव शासन द्वारा खर्च की जा रही राशि की मानिटिरिंग करने का होता है लेकिन वरिष्ट अधिकारी भी गहरी निद्रा मे सो रहें है। संबंधित निर्माण कार्य की जांच उच्च स्तरीय कमेटी से कराये जाने की मांग स्थानीय लोगो ने की है।
इनका कहना हैः-मेरे द्वारा मानिटिरिंग की जाती रही लेकिन काम ठीक हुआ है ठेकेदार से और सुधार कार्य कराने के संबंध मे बात करूगां।
     सिद्धार्थ बोरकर उपयंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पन्ना

बेबा महिला किसान की फसल उजाड कर खोदडाली रेत की खदान

अजयगढ क्षेत्र मे अवैध रेत माफियाओं का कहर जारी


नायाब तहसीलदार के सरंक्षण मे दबंग रेत माफिया द्वारा किया गया कारनामा

कार्यालयों के लगातार चक्कर लगाने के बाद महिला किसान को नही मिला न्याय

परेशान महिला मिट्टी का तेल लेकर पंहुची थी कलेक्टर कार्यालय

ए.डी.एम ने अजयगढ एसडीएम तथा एसडीओपी को जांच करने के दिये आदेश

पन्ना/जिले के अजयगढ तहसील अन्तर्गत रेत माफियाओं का कहर लगातार जारी है जिससे क्षेत्र के स्थानीय किसान भारी परेशान है जहां एक ओर शासन द्वारा पूरंे जिले का रेत का ठेका रश्मीत मल्होत्रा ग्रुप को दिया गया है जिसे तीन वर्ष मे 31 करोड की राशि शासन को जमा करना है रेत कम्पनी द्वारा लोगो की सहमति के आधार पर उत्खनन किया जा रहा है लेकिन कुछ स्थानीय रेत माफिया मनमाने ढंग से पूर्व की तरह अवैध खदाने संचालित कर रहें है तथा गरीब किसानो के खेतो मे मशीने लगाकर रेत निकाल रहें है तथा उन्हे धमकी दे कर मनमानी कर रहें है। इसी प्रकार का मामला प्रकाश मे आया है महिला संतोषी बाई पति स्वर्गीय कामद रजक उम्र 55 वर्ष ने जिला कलेक्टर के नाम आवेदन देते हुए बताया की मेरी खेती ग्राम बीरा मे आरआजी खसरा नम्बर 32.39 मे है जिस पर मेरे द्वारा अरहर तथा चना की फसल बोई हुई थी उक्त फसल को सिमरदा ग्राम निवासी दबंग रेत माफिया बबलू सिंह पिता रामसिंह ठाकुर द्वारा मशीनो से खेत की फसल उजाडकर रेत का उत्खनन लगातार किया जा रहा है इस लिए मेरे खेत मे फसल नाम की चीज नही है रेत माफिया द्वारा खेत मे रेत के लिए भारी भरकम गढ्ढे कर दिये गये है इस लिए मेरे तथा मेरे परिवार पर रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। महिला द्वारा आवेदन मे उल्लेख किया गया की मैने उक्त मामले को लेकर विगत 15 दिनो से अजयगढ के एसडीएम तहसीलदार को आवेदन दिये है लेकिन उसके बाद कोई न्याय नही मिला है। महिला द्वारा बीरा क्षेत्र के नायाब तहसीलदार धीरज गौतम पर भी आरोप लगाया है की तसहीलदार श्री गौतम संबधित रेत माफिया से मिले हुए है जिससे संबंधितो के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा ही है। महिला द्वारा यह भी बताया गया की दबंग माफिया द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। परेशान महिला अपने साथ मिट्टी का तेल भी लिए हुई थी उसने कहा की यदि न्याय नही मिलेगा तो हम यही मिट्टी तेल डालकर आग लगा लेगें। फिलहाल महिला के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए अपर कलेक्टर जेपी धुर्वे ने अश्वासन दिया है की तुम्हे न्याय दिलाया जायेगा एवं दोषियों पर कार्यवाही होगी। अपर कलेक्टर ने अजयगढ एसडीएम तथा एसडीओपी से जांच कराने की बात कही है। उन्होने संबंधित महिला को उजाडी गई फसल का मुआवजा देने का आश्वासन दिया है आगे देखना है प्रशासन द्वारा महिला को कब तक न्याय दिलाया जाता है।
इनका कहना हैः-संबंधित महिला द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमे अवैध उत्खनन करके उसकी फसल उजाडी गई है उक्त संबंध मे एसडीएम अजयगढ तथा एसडीओपी को जांच कर संबंधितो के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है महिला को हरहालत मे न्याय दिलाया जायेगा।
                        जेपी धुर्वे अपर कलेक्टर पन्ना जिला पन्ना

Post a Comment

और नया पुराने