सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Latest News Update 03 january 2021

Latest News Update 03 january 2021 



➡दिल्ली - कृषि कानून को लेकर बोलीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्र सरकार पर सोनिया गांधी का निशाना, लोकतंत्र का मतलब हितों की रक्षा करना-सोनिया, जनता,किसानों के हितों की रक्षा करना- सोनिया,
,50 से अधिक किसानों की जान गई- सोनिया, उद्योगपतियों के फायदे के लिए कानून-सोनिया.

➡दिल्ली - गाजियाबाद हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया, मुरादनगर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ-पीएम, घटना की खबर से मन बहुत दुखी है-पीएम, राज्य सरकार तत्परता से जुटी है-पीएम, राहत और बचाव का कार्य चल रहा-पीएम, दुर्घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना-पीएम, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना-पीएम.

➡दिल्ली - राष्ट्रपति भवन का गाजियाबाद हादसे पर ट्वीट, श्मशान घाट की छत गिरना अत्यंत दुखद-राष्ट्रपति, मृतक परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं-राष्ट्रपति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना-राष्ट्रपति, स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटा है-राष्ट्रपति.

➡लखनऊ - आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी का ट्वीट, गाजियाबाद की घटना पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡लखनऊ - बीजेपी सांसद कौशल किशोर का बयान, SC/ST छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति पर बोले, ‘उच्च शिक्षा के लिए केंद्र सरकार का फैसला’, ‘59 हजार 48 करोड़ का अनुमोदन किया’, ‘छात्रवृत्ति में 60% केंद्र और 40% राज्य देगी’, ‘गरीब बच्चों के लिए सरकार का फैसला’.

➡लखनऊ - सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गाजियाबाद की घटना पर जताया दुख, पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्ति की, दोषी अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की.

➡लखनऊ - गाजियाबाद घटना पर राज्यपाल ने दुख जताया, गाजियाबाद घटना में 19 लोगों की मौत हुई, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, गवर्नर ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की.

➡लखनऊ - गाजियाबाद घटना पर CM ने रिपोर्ट तलब की, कमिश्नर और आईजी मेरठ को दिए निर्देश, मौके पर जाकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए, दोषियों पर यूपी सरकार करेगी कार्रवाई- CM, पीड़ित परिवारों की सरकार मदद करेगी-CM.

➡लखनऊ - विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित का ट्वीट, गाजियाबाद की घटना पर दुख व्यक्त किया, लेंटर गिरने से अबतक 19 लोगों की मौत हुई, पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

➡गाजियाबाद - मुरादनगर घटना में अबतक 19 की मौत, सरकारी श्मशान घाट का लेंटर बारिश में गिरा, निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया, नगर पालिका मुरादनगर के अंडर में श्मशान घाट, अजय त्यागी नाम के ठेकेदार को काम दिया था, अफसरों की मिलीभगत से घटिया निर्माण कराया, हाल में बनी बिल्डिंग का लेंटर गिरने से हादसा, उखलारसी श्मशान घाट में अबतक 19 की मौत, मुरादनगर नगर पालिका की बहुत बड़ी लापरवाही, अफसरों की नाक के नीचे घटिया निर्माण हुआ.

➡गाजियाबाद- मुरादनगर हादसे में 19 लोगों की मौत, MMG जिला अस्पताल में 15 शव पहुंचे, 4 शव सीएचसी मुरादनगर पहुंचे, श्मशान घाट में लेंटर गिरने से हादसा, मलबे से अबतक 25 लोग निकाले गए-SSP, बारिश के चलते गिरे लेंटर से हुआ हादसा, रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल भेजा गया, CHC, ITS कॉलेज,MMG अस्पताल में भर्ती, मुरादनगर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना

➡गाजियाबाद - किसानों ने ज्ञानी बॉर्डर ब्लॉक किया, यूपी से दिल्ली जाने वाला ट्रैफिक रोका, बॉर्डर पर हजारों किसान धरने पर बैठे, BKU (अंबावता) संगठन ने हाईवे ब्लॉक किया, GT रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया, साहिबाबाद-दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन बॉर्डर.

➡हरदोई - चोरी की बाइक, तमंचे के साथ युवक अरेस्ट, बरेली से 6 साल पहले चोरी की थी बाइक, शाहाबाद पुलिस ने युवक को अरेस्ट किया.

➡हरदोई - अवैध अस्पताल में महिला की ऑपरेशन के दौरान हुई मौत, अस्पताल स्टाफ शव छोड़कर हुआ फरार, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा, फर्जी अस्पताल पर कार्रवाई की कर रहें मांग, साण्डी थाना क्षेत्र में चल रहा अवैध अस्पताल.

➡महराजगंज - बुजुर्ग को कंधे पर अस्पताल ले गए परिजन, एम्बुलेंस नहीं मिलने से कंधे पर ले गए, स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाएं चौपट, महराजगंज के ठुठीबारी का मामला.

➡उन्नाव - प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, अजगैन के गोकुलपुर गांव की घटना.

➡बदायूं - खेत में हुई तारकशी से युवक की मौत, बिजली के करंट की चपेट में आकर मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फैजगंज बेहटा के गांव जैतपुर का मामला।   
 
➡बुलंदशहर- मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, पैसे के लेनदेन को लेकर जमकर मारपीट, ट्रैक्टर मालिक और लेबर में हुई मारपीट, खुर्जा क्षेत्र के पंचवटी रजवाहा का मामला।    

➡संभल- सिक्योरिटी गार्ड ने ऑफिस में लगाई फांसी, बीजेपी नेता के कार्यालय में लगाई फांसी, नेता के कार्यालय पर तैनात था सुरक्षाकर्मी , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला।   
➡कौशाम्बी - 29 दिसंबर को तबरेज की हत्या का मामला, बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की थी, प्रेम प्रसंग में रोड़ा बने पिता की हत्या की, आरोपी बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार हुए, सराय अकिल के सिहोरवा में हत्या हुई थी.

➡कौशाम्बी - लाठी-डण्डे से पीट-पीटकर युवक की दिनदहाड़े हत्या, पत्नी और उसके भाई ने की हत्या, पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद हत्या, सैनी कोतवाली के काजीपुर का मामला.
 
➡देवरिया - जिले का 20वां थाना बना महुआडीह, महुआडीह थाने में कुल 74 गांव होंगे, 3 SI समेत 26 पुलिसकर्मियों की तैनाती, कृषि मंत्री ने थाने का किया उद्घाटन, डीएम-एसपी भी कार्यक्रम में रहे मौजूद.

➡आगरा- फौजी के घर में लाखों की चोरी, घर का दरवाजा काटकर की गई चोरी, 20 हजार रूपए और ज्वेलरी हुई चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, सदर के न्यू सुरक्षा बिहार का मामला।

➡कुशीनगर - सैप्टिक टैंक में गिरकर मासूम की मौत, ग्रामीणों ने पडरौना-सेवरही रोड किया जाम, टैंक पर ढक्कन ना रखे होने के चलते हादसा, ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमे की मांग, सेवरही थाने के तिवारीपट्टी का मामला.

➡बहराइच - वीवीआईपी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात, चोरो ने लाखों के माल पर किया हाथ साफ, व्यापारी के घर से करीब 4 लाख कैश पार, जेवरों सहित लाखों का सामान भी साफ, देहात इलाके के सिविल लाइन का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा - AIMIM के जिला अध्यक्ष पर मुकदमा, बिना मास्क के स्वागत समारोह पर FIR, आजाद मलिक समेत 9 समर्थकों पर FIR, जारचा थाना पुलिस ने दर्ज किया FIR.

➡औरैया - DFC रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी, मजदूरों का पैसा लेकर ठेकेदार फरार, भूखे रहकर दिन काट रहे मजदूर, पीड़ित मजदूरों ने थाने में की शिकायत, ललितपुर के रहने वाले हैं सभी मजदूर, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला.

➡सीतापुर - गैंगेस्टर मुजीब खान पर की गई कार्रवाई, 75 करोड़ की संपत्ति को की गई सील, 8 ईंट भट्ठा, 3 लग्जरी कार सीज, खेती की जमीन को कब्जे में लिया, अतीक अहमद का करीबी है मुजीब खान.

➡लखीमपुर खीरी - नेपाल सीमा पर नहीं रुक रही तस्करी, 79 किलो चाइनीज मटर बरामद की गई, कन्नौज,शाहजहांपुर के दो तस्कर गिरफ्तार, 39वीं वाहिनी SSB ने की गिरफ्तारी.

➡कासगंज - खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला अरेस्ट, 5 साल से ठगी के कई मामलों में था फरार, मामलों से बचने के लिये रची थी साजिश, सदर पुलिस और एसओजी ने की गिरफ्तारी.

➡रायबरेली - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा, 736 मृतक किसानों के खातों में भेजी राशि, मामला उजागर होने पर अफसरों के होश उड़े.

➡भदोही - 7 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित, कोइरौना थाना के तत्कालीन प्रभारी पर केस, तत्कालीन थाना प्रभारी समेत 5 पर केस, झूठे तथ्यों के आधार पर हुआ था मुकदमा, 12 जुलाई को 40 बंधुआ मजदूर मुक्त हुए थे, ट्रक से मुक्त कराने का पुलिस ने किया था दावा, ट्रक चालक पर झूठे तथ्यों के आधार पर मुकदमा, ASP वाराणसी की जांच के बाद हुई कार्रवाई.

➡हाथरस - भाजपा सांसद राजवीर दिलेर का बेतुका बयान, दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बयान, बॉर्डर पर विपक्षी लोग प्रदर्शन कर रहें-दिलेर, विरोध करने वाले कोई किसान नहीं हैं-दिलेर.

➡संभल - नए साल के जश्न में अश्लील डांस, समाजसेवी अश्लील गानों पर जमकर थिरके, रोटरी क्लब सिटी स्टार ने किया आयोजन, जश्न में उड़ाई गई गाइडलाइन की धज्जियां, चंदौसी के संजीवनी पैलेस का वीडियो वायरल.

➡हरदोई - अतरौली में युवक की हत्या का मामला, परिजनों ने लगाए लूट के भी आरोप, 2.7 लाख कैश, जेवरात लूट के आरोप, पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप, अतरौली में डीजे को लेकर हुई थी हत्या.

➡बांदा - थाने के टॉप टेन अपराधी ने चौकी इंचार्ज और उसकी टीम पर किया हमला, शराब पीकर गाली-गलौज कर रहा था अपराधी, मना करने पर चौकी इंचार्ज पर हमला किया, पुलिस ने 8 लोगों पर किया मुकदमा दर्ज, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बेदा पुलिस चौकी का मामला.

➡पीलीभीत - युवक ने फांसी लगाकर दी जान, वीडियो बनाकर लगाई न्याय की गुहार, नौकरी के नाम पर ठगी से परेशान था, वीडियो किया सोशल मीडिया पर वायरल, कर्जदारों के दबाव से परेशान था युवक, लखनऊ में युवक से की गई थी ठगी, हजारा थाने के विजय नगर गांव का मामला.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Global Impact Of Urbanization Threatening World's Biodiversity And Natural Resources

“As a species we have lived in wild nature for hundreds of thousands of years, and now suddenly most of us live in cities—the ultimate escape from nature,” says Peter Kareiva, chief scientist at The Nature Conservancy and co-author of the report. “If we do not learn to build, expand and design our cities with a respect for nature, we will have no nature left anywhere.” The study, “The implications of current and future urbanization for global protected areas and biodiversity conservation,” was published in the current issue of Biological Conservation and is the first-ever global analysis of how urbanization will affect rare species, natural resources and protected areas in proximity to cities. In 2007, the United Nations revealed that at least 50 percent of the world’s population is living in cities. By 2030, that number will jump to 60 percent, with nearly 2 billion new city residents, many migrating from rural areas. According to the report, humans are building the equivalent of a

।।113।।बोधकथा। (श्रीराम नवमी पर) ...........!! *श्रीराम: शरण मम*।। ........... ।।श्रीरामकिंकर वचनामृत।।

 °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°     *देहाभिमान रूपी शरीर ही समुद्र है।*      *जब शरीर का समुद्र पार करें, तब*          *तो भगवान्‌ की शरण में जायँँ,*       *नहीं तो यह शरीर ही ऐसा केन्द्र है,*    *जो भगवान्‌ के पास जाने से रोकता है।*    °" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "" "° कृपया मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें। https://youtube.com/@janpathdarshannews      अपने आपको केवल शरीर मान करके शरीर के धर्म का ही पालन करना, यह तो अपूर्णता है। विभीषणजी के सामने यह समस्या है । इसका बड़ा व्यंग्यात्मक संकेत उस समय आता है, जब भगवान्‌ समुद्र के इस पार अपनी बानर सेना के साथ विराजमान हैं, रावण के द्वारा चरण प्रहार से अपमानित होकर वे भगवान्‌ की शरण में तो आ गये, पर अभी भी पूर्व संस्कारों से मुक्त न हो पाने के कारण उन्होंने संयोगवश अपना परिचय दशानन के भाई के रुप में दिया , विभीषण जी के इसी भूल को यदि सुग्रीव चाहते

।।112।। बोध कथा। 🌺💐 क्रोध पर करुणा की विजय 💐🌺

जुए में हारने पर शर्त के अनुसार पांडवों ने  12 वर्ष का वनवास तथा 1 वर्ष का अज्ञातवास पूरा किया। किंतु कौरवों ने उनका राज वापस करना तो दूर 5 गांव देना भी स्वीकार नहीं किया।  कृपया मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब अवश्य करें। https://youtube.com/@janpathdarshannews युद्ध ना हो इसलिए भगवान श्री कृष्ण शांति हेतु संधि प्रस्ताव लेकर हस्तिनापुर जाना चाहते थे, पर द्रोपदी ने विरोध किया -'केशव!मेरे यह केस दु:शासन के रक्त से सिंचित होने पर ही बधेंगे। यदि मेरे पति सक्षम नहीं है, तो मेरे अपमान का प्रतिशोध अभिमन्यु सहित मेरे 5 महाबली पुत्र लेंगे। संधि तथा धर्म की बातें अब सहन नहीं होती कहते-कहते द्रोपदी फूट-फूट कर रोने लगी।"  श्री कृष्ण ने गंभीर स्वर में कहा- कृष्णे वही होगा जो तुम चाहती हो, मेरी बात मिथ्या नहीं होगी।  कृष्ण शांति दूत बनकर हस्तिनापुर पहुंचे परंतु संधि वार्ता निष्फल रही। युद्ध अनिवार्य हो गया। और महाभारत युद्ध हुआ।  युद्ध के अंतिम 18 वे दिन, भीमसेन ने गदा प्रहार से दुर्योधन की जंघा तोड़ दी। इस पर भी भीमसेन का क्रोध शांत नहीं हुआ और वे उसे कपटी कहकर बार-बार उसका सिर अपने पैर स