!! बुंदेलखण्ड परिवार के व्यवसायिक भवन पर चल सकता है बुल्डोजर, नपा ने नोटिस किया जारी, निर्माण कार्य पर लगाई रोक !!
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / सटई रोड पर हो रहे व्यवसायिक भवन के निर्माण पर प्रशासन का शिकंजा, कलेक्टर बंगले के आगे महीनों से चल रहा था होटल और दुकानों का निर्माण, निर्माण स्वीकृति की शर्तों के उल्लंघन पर नपा ने जारी किया नोटिस, काम रोकने के निर्देश, प्रशासनिक टीम ने जांच में पाई घोर लापरवाहियां, बुंदेलखण्ड परिवार के शंटू उर्फ पंकज अग्रवाल की मां उर्मिला अग्रवाल के नाम पर है जमीन, निर्माण नियमों के उल्लंघन पर दर्ज हो सकता है मामला, निर्माण में की गई लापरवाही, भवन पर चला सकता है बुल्डोजर, माफिया के खिलाफ शिवराज सिंह के निर्देश पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का अभियान जारी|