रजिस्ट्री से ज्यादा जगह पर बनाई रूसिया बिल्डिंग को जारी हो सकता है नोटिस

 रजिस्ट्री से ज्यादा जगह पर बनाई बिल्डिंग
 रूसिया बिल्डिंग को जारी हो सकता है नोटिस  
नगर पालिका सीएमओ ने कहा चिन्हित कर करेंगे नोटिस जारी



ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर / हाईवे पर बनी रूसिया बिल्डिंग उड़ा रही नियम कानून की धज्जियां, नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने कहा चिन्हित कर होगा नोटिस जारी,  रजिस्ट्री से ज्यादा भूमि पर बनाई बिल्डिंग, निर्माण स्वीकृति नगर एवं ग्राम निवेश से स्वीकृत नक्शे के साथ रूसिया बिल्डिंग मालिक ने की छेड़छाड़, बिल्डिंग के नीचे वाले फ्लोर में पार्किंग की जगह बना डाले बैंक के लॉकर नाले के ऊपर रख लिए जनरेटर, पार्किंग ना होने के कारण रूसिया बिल्डिंग के सामने रोज होते हैं सेकड़ो वाहन खड़े, नोटिस जारी होने के बाद रूसिया बिल्डिंग पर चल सकता है बुलडोजर, नगर पालिका द्वारा शहर के दो बिल्डिंग मालको को जारी किए गए नोटिस, रूसिया बिल्डिंग मालिक पर ना जाने क्यों मेहरबान है नगर पालिका अभी तक नहीं दिया नोटिस... 

Post a Comment

और नया पुराने