रिकांडो विल्डिंग पर प्रशासन का शिकंजा, अवैध निर्माण को लेकर दर्ज हो सकती है एफआईआर
तेजतर्रार सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को सूचना लगते ही मौके पर भेजी टीम, टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रुकवाया निर्माण कार्य।
छतरपुर/ नगर पालिका द्वारा नोटिस जारी करने के बाद भी रिकण्डो बिल्डिंग का किया जा रहा था निर्माण, तेजतर्रार सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया को सूचना लगते ही मौके पर भेजी टीम, टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रुकवाया निर्माण कार्य। व्यवसायिक इमारात के निर्माण पर लगी रोक, कांग्रेस कार्यालय के सामने चल रहा निर्माण कार्य, निर्माण की शर्तो में घोर उल्लंघन के आरोप, संजय अग्रवाल एवं उनकी मां कृष्णा देवी के नाम पर है भवन निर्माण, नपा की जांच टीम ने लगाई रोक, जारी किया नोटिस, निर्माण रोककर मामला दर्ज किये जाने का नोटिस, बिना आवश्यक मंजूरियों के चल रहा था निर्माण कार्य, चार मंजिला इमारत के निर्माण में घोर लापरवाहियां, प्रशासन के निर्देश पर चल सकता है बुल्डोजर, माफिया के खिलाफ शिवराज सिंह के निर्देश पर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का अभियान जारी|