सरकार- किसानों के बीच कई घंटो से चल रही बातचीत समाप्त हुई। किसानों और सरकार के बीच एक बार फिर 4 जनवरी को बैठक होगी।
किसान नेताओं ने चार विषय चर्चा के लिए रखे, जिसमें दो विषयों पर यूनियनों व सरकार के बीच समझौता हो गया।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान युनियनों व सरकार की बैठक हुई जिसमें विस्तार से खुले दिल से वार्ता हुई।
जबकि तीसरे कानून पर किसान और सरकार के बीच चर्चा हुई।
पराली जलाने को किसानों पर सख्त कानूनी सजा पर सरकार व किसानों के बीच रजामंदी हुई।
दूसरा बिजली बिल, जो अभी नहीं आया है, पर फैसला हुआ कि राज्यों की सरकारों द्वारा दी जा रही सब्सिडी पर भी चर्चा हुई और रजामंदी हुई है।
एमएसपी मामले पर सरकार ने हमेशाा कहा कि यह पहले से ही जारी है और सरकार यह लिखित देने को तैयार है।
अभी एमएसपी और नए कानून पर अभी चर्चा जारी है जो अगामी चार जनवरी को बैठक में फिर होगी।
मैंने किसानों से मानवीय पहलू पर अनुरोध किया हे कि कड़ाके की ठंड में आंदोलनकारी किसानों, बच्चों, बुढ़़े जो भी बैठे है उन्हें घर जाने के लिए यूनियन कहे।