मृतक कृषक के परिजनों को दी आर्थिक सहायता
मृतक के पास कोई कृषि भूमि नहीं
छतरपुर, 31 दिसम्बर 2020
कलेक्टर छतरपुर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम मातगुवां के मृतक
मुनेन्द्र राजपूत के परिजनों को 25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी गई है।
मृतक की मां श्रीमती हरबाई के नाम 5 एचपी विद्युत कनेक्शन स्वीकृत है जिस
पर 88 हजार 508 रूपए का भुगतान 3 वर्षों से लंबित है। बकाया राशि वसूली के
लिए अक्टूबर एवं नवम्बर माह में नोटिस जारी किए गए तथा दिसम्बर में
आर.आर.सी. जारी की गई। मृतक मुनेन्द्र राजपूत के नाम स कोई जमीन नहीं है।
इनके पिता धनश्याम के नाम 2 हेक्टेयर जमीन है।
मृतक मुनेन्द्र और इनके
भाई लोकेन्द्र राजपूत की पत्नियों के नाम संयुक्त रूप से 0.027 हेक्टेयर
भूमि है, किन्तु इन्हें पीएम किसान का लाभ नहीं मिल रहा है। मृतक मुनेन्द्र
का नाम पीएम आवास सूची में नाम था परंतु इनका पक्का आवास होने के कारण
अपात्र होने से उन्हंे लाभ नहीं मिला। मृतक के पिता धनश्याम द्वारा अक्टूबर
2020 में सेवा सहकारी समिति मातगुवां से खाद के लिए 14 हजार 200 रूपए का
ऋण सहकारी समिति से लिया गया।
मृतक मुनेन्द्र राजपूत की मां ग्राम
में आटा पीसने की चक्की संचालित करती थी। विद्युत खपत की राशि का भुगतान
नहीं किया गया था। मृतक के पिता घनश्याम लोधी को पीएम-सीएम किसान योजना का
लाभ प्राप्त होता है। उन्हें अभी तक 5 किश्तों के रूप में 10 हजार रूपए की
किसान सम्मान निधि दी जा चुकी है। वह पेंशनर होकर विद्युत वितरण कम्पनी से
सेवानिवृत्त हुए हैं, जिसकी मासिक पेंशन 25 हजार 90 रूपए है और उसका भाई
लोकेन्द्र वितरण केन्द्र छतरपुर ग्रामीण 1 में मीटर रीडर के पद पर बिजली
विभाग में कार्यरत है।
नगरीय निकाय, पंचायतों के आम निर्वाचन की होगी वीडियोग्राफी
निविदा आमंत्रित
छतरपुर, 31 दिसम्बर 2020
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी छतरपुर ने बताया कि आगामी नगरीय
निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन की प्रक्रियाओं से जुड़े
गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी, जिसके लिए 5 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक
इच्छुक व्यक्तियों से निविदा आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदा उसी दिन 4
बजे खोली जाएगी। निविदा स्थानीय निर्वाचन कार्यालय मंे दी जा सकेगी।
पूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के लिए छात्रवृत्ति योजना
आॅनलाइन आवेदन की तिथि अब 28 फरवरी
छतरपुर, 31 दिसम्बर 2020
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर एवं सेवानिवृत्त कमाण्डर रामविशाल यादव
ने बताया कि जिले के भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रितांे के लिए
प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत आॅनलाइन प्राप्त करने की तारीख अब
28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए यह योजना लागू है।
पात्रता रखने वाले संबंधित भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित आवेदन करते समय
मूलप्रति से ही स्कैन कर सकंेगे अन्यथा आवेदन निरस्त होगा।
आॅनलाइन
आवेदन करने के बाद अपलोड किए गए समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ आवेदक
को जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय से सत्यापन कराना होगा। पूर्व के
शैक्षणिक सत्रों में जिन आवेदकों ने आवेदन किया है वे प्रत्येक शैक्षणिक
सत्र के उत्तीर्ण होने के समय पर नवीनीकरण कराएंगे। विस्तृत जानकारी के लिए
कार्यालय के दूरभाष 07682-245460 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
भारत सरकार के कृषि निरीक्षण दल ने किया निरीक्षण
कृषकों की फसलों का लिया जायजा
छतरपुर, 31 दिसम्बर 2020
कृषि विभाग के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा मिशन दलहन, तिलहन बीज ग्राम योजना के अंतर्गत छतरपुर जिले में प्रदर्शन, मिनी किट, बीज ग्राम, प्रमाणित बीज वितरण में लाभांवित किसानों की फसलों का स्थल निरीक्षण भारत सरकार के प्रतिनिधि दल द्वारा किया गया।
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मनोज कश्यप ने बताया कि दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड राजनगर एवं छतरपुर के भ्रमण में कृषक श्रीमती शीला पति भगवतदीन मिश्रा ग्राम बेनीगंज की सरसों मिनी किट फसल का तथा ग्राम पहांणी के हीराजू तथा ग्राम चितरई के भ्रमण में किसानों से उनके द्वारा उत्पादित फसल के संबंध मंे चर्चा की गई, जिसमें कृषक गौरीशंकर कुशवाहा ग्राम कदारी की गेहूं की किस्म का अवलोकन किया गया। अवलोकन कर फसल पद्धति के संबंध मंे किसान से जानकारी ली गई।
इसी तरह ब्लाॅक बिजावर के ग्राम अनगौर में श्रीमती माया, श्रीमती उमा मनिया की जौ फसल किस्म जेबी 58 तथा गेहूं एचई और दिव्या अहिरवार की गेहूं की फसल और प्यारेलाल अहिरवार की सरसों की फसल के प्रदर्शन और मिनी किट का निरीक्षण किया गया।
विकासखण्ड बड़ामलहरा के ग्राम खिरकुआं मौली, सड़वां के संतोष यादव, सुरेश पाठक और बृजलाल विश्वकर्मा की गेहूं एवं चना फसल के प्रदर्शन के निरीक्षण और बुवाई के संबंध में चर्चा की गई। इसी पुरूषोत्तम विश्वकर्मा ग्राम दरगुवां की गेहूं फसल का अवलोकन किया गया।
भारत सरकार के प्रतिनिधि दल को किसानों द्वारा फसलों में उपयोग संतुलित उर्वरक की मात्रा, रबी फसलों की किस्मों के उपयोग की पैदावार की जानकारी दी गई। दल द्वारा किसानों को गेहूं की फसल की बुवाई के लिए उचित दूरी रखने की सलाह दी गई।
जिले में संचालित योजनाओं से लाभांवित हुए किसानों की फसलें देखकर दल के सदस्य डाॅ. शिवहरे द्वारा प्रगतिशील किसानों की सराहना की गई। भ्रमण दल में डाॅ. ए.के. शिवहरे, संयुक्त संचालक कृषि भारत सरकार के प्रतिनिधि, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र नौगांव तथा संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि अधिकारी भी उपस्थित थे।